कुरुद, , 12 मार्च। वन्देमातरम परिवार के संरक्षक विधायक अजय चन्द्राकर के सहयोग से समिति द्वारा लगातार 20 वें वर्ष कुरूद मे होली महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत होली के पूर्व संध्या हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कुरुद के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कारगिल चौक में 13 मार्च की शाम होने वाले कवि सम्मेलन में इस बार सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़, सुदीप भोला दिल्ली, प्रख्यात मिश्रा लखनऊ को आमंत्रित किया गया है। होली महोत्सव को सफल बनाने आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने पदाधिकारियों-सदस्यों के साथ बैठ कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कि। इसके लिए सभी को अलग अलग प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर कमल शर्मा, संजू चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन, सुनील चन्द्राकर, रवि चुनमुन, सितेश सिन्हा, रवि मानिकपुरी, महेंद्र गायकवाड़, मनीष अग्रवाल, मलय, हेमंत चन्द्राकर, लक्ष्मीकांत साहू, कुमार जांगड़े, दीलिप टंडन, राजू कुर्रे, लक्की जांगड़े, लोकेंद्र सेन, भूपेन्द्र छोटू, कमलेश चन्द्राकर आदि मौजूद थे।