बेमेतरा

बाइक को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, दो मौतें
12-Mar-2025 3:06 PM
बाइक को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, दो मौतें

बेमेतरा, 12 मार्च। ग्राम गोरखपुर निवासी दो युवकों की ग्राम उमरावनगर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच पर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 मार्च की रात में कबीरधाम जिले के ग्राम गोरखपुर निवासी बाइक सवार दो युवक को गोरखपुरकला से उमरावनगर मार्ग के बीच भाठाखार के पास तेज रतार ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिससेे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई । 

मृतक युवक छबीराम साहू पिता श्यामसुन्दर साहू ग्राम गोरखपुर 9 साल व राहुल धुर्वे पिता राजेश ग्राम गोरखपुर 21 साल की मौत के मामले में पुलिस प्रार्थी गलेन्द्र धुर्वे गोरखपुर पिपरिया निवासी की रिपोर्ट पर 281, 106 एक बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच पर लिया है। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मृतकों के शव पीएम कराया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news