‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च । मंगलवार को नगर पंचायत राजिम के सभागृह में नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पूणिर्मा चंद्राकर को निविरोध उपाध्यक्ष बनाया गया। निर्वाचन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा के नेतृत्व में उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जिनमें से 10 पार्षद बीजेपी के है,और तीन पार्षद कांग्रेस पार्टी से हैं तथा दो पार्षद निदर्लीय भी चुनाव जीत कर आए हैं। इस प्रकार आपसी सहमति के बाद निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध पूर्णिमा चंद्राकर के उपाध्यक्ष बनने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि पूर्णिमा चंद्राकर दूसरी बार भाजपा से पार्षद बनी हैं। पूर्णिमा चंद्राकर के उपाध्यक्ष बनने के बाद उन्हें फूल माला से स्वागत किया गया। आतिशबाजी भी हुई और लोग खुशी में झूमने लगे। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम अग्रवाल, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू,देवकी साहू, छाया राही, खुशी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।