आम आदमी पार्टी ने अफसरों पर लगाया भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मार्च। बोदरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा और पार्षदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया, लेकिन प्रशासनिक रवैये को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि इस पूरे आयोजन में भाजपा नेताओं को महत्व दिया गया, जबकि आप के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर जगह तक नहीं दी गई।
आप नेताओं ने नाराजगी जताई कि शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण पत्र में उनकी निर्वाचित अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का नाम तक शामिल नहीं किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक और नेता भूपेंद्र सावन्नी को आमंत्रित किया गया, जबकि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह चावला को मंच पर बैठने तक की अनुमति नहीं दी गई।
शपथ ग्रहण के बाद जब नीलम विजय वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय में जाने की कोशिश की, तो उन्हें कक्ष ही नहीं दिया गया। अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया गया कि अगले दिन तक कार्यालय उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर नीलम वर्मा ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए हम कहीं भी बैठकर काम करेंगे, चाहे मंच को ही अस्थायी कार्यालय बनाना पड़े।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा, महिला विंग अध्यक्ष मिथिलेश बघेल, यूथ विंग अध्यक्ष अरुण नायर समेत कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।