‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च। रूपये पैसे का दांव लगा कर जुआ खेलते 4 आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 15000 रूपये समेत जुमला 14 लाख 88 हजार का सामान बरामद किया।
पुलिस के अनुसार 11 मार्च को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पूर्वी बोरगांव में राज कुण्डू के फार्म हाऊस के अन्दर कुछ व्यक्तियों के द्वारा ताश के 52 पत्ते से हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान में पहुंच कर हमराह स्टाफ के घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो ताश के 52 पत्तों से जुआ खेल रहे 4 व्यक्तियों को पकड़े जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार कुण्डू उर्फ राज कुण्डू उर्फ राजा, अशोक दास, मुकेश बड़ई, प्रशांत साहा सभी निवासी पूर्वी बोरगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, एक प्लास्टिक बोरी, 01 नग अधजली मोमबत्त, एक ब्रेजा कार कीमती 12 लाख रूपये, एक नग एक्टीवा स्कूटी कीमती 1 लाख रूपये, 02 नग मोटर सायकल कीमती 01 लाख 40 हजार रूपये, 04 नग मोबाईल कीमती 33 हजार रूपये, नगदी रकम 15000 रूपये, जुमला 14 लाख 88 हजार बरामद हुआ ।
आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 4 (क) के अन्तर्गत पाये जाने से मौके पर 11 मार्च को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।