सरगुजा

भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई कार्रवाई दुर्भावनापूर्वक है- दीपक मिश्रा
11-Mar-2025 7:56 PM
भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई कार्रवाई दुर्भावनापूर्वक है- दीपक मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 मार्च। अंबिकापुर नगर के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक मिश्रा ने कहा कि ईडी भारतीय जनता पार्टी के बी टीम के रूप में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई कार्रवाई दुर्भावना पूर्वक है। पूरे देश में जो भारतीय जनता पार्टी का विरोध करता है उस नेता या पार्टी के पीछे ईडी को लगा दिया जाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री के यहां मंतू राम पवार से संबंधित जो पेन ड्राइव मिला है या पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी के पुत्र अभिषेक सिंह के घोटाले की जो दस्तावेज मिले हैं, ईडी को उसकी भी जांच करनी चाहिए, तब जाकर लोगों को यह लगेगा की ईडी निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार है और पिछले 10 वर्षों में कभी किसी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के यहां या फिर उनके सहयोगी दलों के यहां या फिर उनके व्यापारी मित्रों के यहां कभी कार्रवाई नहीं होती। इससे यह प्रदर्शित होता है कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news