‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च। जंगल में एक अज्ञात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सप्ताह भर पुरानी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधीगढ़ इलाके के जंगल में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक की नग्न अवस्था में करीब सप्ताह भर पुरानी सड़ी-गली लाश मिली है। शव को जंगल में विचरण करने वाले जंगली जानवरों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। सुबह गांव के ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
जंगल में लाश मिलने की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।