बचेली, 10 मार्च। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बचेली में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा,जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एल एंड टी कंपनी के कर्मचारी के द्वारा भी कैंप में रक्तदान किया गया। चार लोगों के द्वारा पंजीयन करवाया गया और 13 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया, साथ ही सभी को रिफ्रेशमेंट दिया गया।
रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी से सुरेश चित्तम, डॉ. खोमेश मौर्य, फिरोज नवाब, बचेली मेडिकल ऑफिसर जनार्दन राव ,जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा से डॉ. रविशंकर काटकर, राजू खटकर, अर्जुन सिंह, युवराज साहू, स्टाफ नर्स वंदना कुमार, सीमा उईके, एलंएंडटी कंपनी से लंबोदर नायक, समता महिला मंडल से ममता सिंह, रीता लामा मौजूद रहे।