रायगढ़

तेज रफ्तार बाईक पेड़ से जा टकराई, दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर
10-Mar-2025 7:31 PM
तेज रफ्तार बाईक पेड़ से जा टकराई, दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर

रायगढ़, 10 मार्च। बीती रात मेला देखने के नाम से घर से निकले बाइक सवार तीन युवकों की मोटर सायकल पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

 तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने आने वाले ग्राम बिजना निवासी तीन युवक आकाश चौहान, चूड़ामणि मांझी  के अलावा सुधम चौहान एक ही मोटर सायकल पर सवार होकर पास के ही गांव रावणगुणा में मेला देखने गए हुए थे। इस दौरान घर वापसी के समय बाइक चला रहा युवक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई।

इस घटना में मौके पर ही आकाश और चूड़ामणि मांझी की मौत हो गई, वहीं सुधम गंभीर रूप से घायल हो गया।

आज सुबह गाँव के ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तमनार थाने की पुलिस को इस घटना से अवगत कराया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेजते हुए गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news