कवर्धा

बालका वर्मा बनीं बोड़ला जपं अध्यक्ष
10-Mar-2025 6:00 PM
बालका वर्मा बनीं बोड़ला जपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 10 मार्च। जनपद पंचायत बोड़ला के क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्वाचित जनपद सदस्य बालका बाई रामकिंकर वर्मा निर्विरोध जनपद अध्यक्ष चुनी गईं।

रविवार को जनपद के सभाकक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हुई। पीठासीन अधिकारी मुकेश रावटे ने अध्यक्ष पद के निर्वाचन की औपचारिकता पूरी कराई। निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद बालका बाई वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन की समय सीमा समाप्त होने तक किसी अन्य सदस्य ने नामांकन नहीं भरा। इसके चलते वे निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। 

जनपद अध्यक्ष निर्वाचन के बाद निर्वाचन प्रभारी दिनेश गांधी,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, विदेशी राम धुर्वे, संतोष पटेल व  रामकिंकर वर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news