‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 मार्च। लोक शिक्षण संचालक के द्वारा मनेंद्रगढ़ जिले के शासकीय हाई स्कूल बंजी में व्याख्याता (एलबी) के रूप में पदस्थ प्रवीण कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय डीईओ कार्यालय मनेंद्रगढ़ नियत किया गया है जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
जानकारी के अनुसार जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बंजी में पदस्थ व्याख्याता प्रवीण कुमार गुप्ता के विरूद्ध विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा अमर्यादित व्यवहार किए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। शिकायत की 3 सदस्यीय जांच दल गठित कर सूक्ष्म जांच कराई गई। जांच अधिकारियों के द्वारा जांच प्रतिवेदन में उक्त व्याख्याता के द्वारा विद्यालय की छात्राओं से अमर्यादित व्यवहार करने की पुष्टि हुई।
जांच अधिकारियों के द्वारा कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई। लोक शिक्षण संचालक के द्वारा व्याख्याता प्रवीण कुमार गुप्ता के कृत्य को गरिमा के विपरीत, अशोभनीय एवं उनके नैतिक पतन का परिचायक बताते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई।