सारंगढ़-बिलाईगढ़

महिला दिवस धूमधाम से मनाया
09-Mar-2025 2:38 PM
 महिला दिवस धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सारंगढ़ सतनामी शेरनी ग्रुप ने टेंगनापाली में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।   सर्वप्रथम संगठन के सदस्यों ने माता सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संदर्भ में अपने-अपने विचार व्यक्त किया और नारी शक्ति को आगे बढ़ाने संकल्प लिया।

 इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के संगोष्ठी,नृत्य गीत की भी प्रस्तुति संगठन के सदस्यों ने दी और एक दूसरे को महिला दिवस की बधाई व शुभकामना दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से निक्कू भारती,ईशा भारद्वाज,मीना कुर्रे, सविता टण्डन, प्रियंका खूंटे, मथुरा बंजारे, मंजू कुर्रे, हेमलता जोल्हे, सुनीता भारद्वाज, सीमा रात्रे,  मीना रात्रे, शशिकला कुर्रे, सविता कमल, प्रभा चौरगे, काजल अनंत, उषा बंजारे, मंजुलता आनन्द,सुनीता बर्मन, नीलम निराला लवली,कल्पना डहरिया प्रतिभा, हीरामणि, रामेश्वरी जांगड़े, अंजू दोहरे, रंजू, उषा बर्मन राजेस्वरी लहरे ,चंचल कोशले शशि रौतिया, गीता अंनत शशिकला जोल्हे पूजा अकेला कौशल्या अजगल्ले, सुनीता अजय,सरिता लहरे, पुष्पा अनत खुशबू खूँटे, सोमप्रभा अनन्त, कमला निराला, तारा रात्रे, दीप्ति लहरे  व समस्त सतनामी शेरनी गुप शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news