‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 मार्च। कबीरधाम जिले के 5 नगरपंचायत में उपाध्यक्ष चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। नगर पंचायत बोड़ला में कल दोपहर हुए वोटिंग के बाद बीजेपी के लव निर्मलकर उपाध्यक्ष बने हैं।
नगर पंचायत में 15 पार्षदों में 11 भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व अध्यक्ष विजय पाटिल ने भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बडक़ू लव निर्मलकर के पक्ष में वोट किया इस तरह भारतीय जनता पार्टी को कुल 12 वोट पड़े तथा उनके विपक्ष में चुनाव लड़ रहे वार्ड नंबर एक के निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे उन्हें चार वोट मिले। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में12वोट पड़े और निर्दलीय व कांग्रेस के वोट उनके खाते में गए कांग्रेस ने नहीं लड़ा चुनाव नगर पंचायत बोड़ला के 15 पार्षदों में भारतीय जनता पार्टी की 11 पार्षद चुनाव जीतकर आये थे, दो कांग्रेस पार्टी के और दो निर्दलीय थे। नगर पंचायत उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार को ही अपना समर्थन दे दिया है कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष के चुनाव को गंभीरता से नहीं लिए जाने की चर्चा जोरों पर है।
पिछले बार13 पार्षदों के साथ सत्ता में रहने के बाद नाकाम प्रदर्शन करते हुए इस बार के चुनाव में उनके पास दो पार्षद थे, बड़ी पार्टी होने के चलते निर्दलीय के समर्थन से पार्टी को चुनाव लडऩा था लेकिन एकजुटता व संगठन के अभाव में पार्टी द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे दिया गया। इस बात से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है ।
क्रॉस वोटिंग की थी आशंका
नगर पंचायत उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरी तैयारी की गई थी , 11 पार्षद होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव को लेकर गम्भीर नजर आई। सवेरे से ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की टीम चुनाव को लेकर व्यवस्था में लग गए थे, सवेरे 9: बजे से चुनाव की व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक मोतीलाल चंद्रवंशी नितेश अग्रवाल,विदेशी राम धुर्वे,राम किंकर वर्मा सहित नेताओं की पुरी फौज लगी हुई थी।
पार्टी के कार्यकर्ता रेस्ट हाउस में जुटे हुए थे। वोटिंग के समय तीन चार वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जाकर उपाध्यक्ष के लिए मतदान किया।