बालोद

ट्रक-कार भिड़ंत, एक की मौत, एक जख्मी
23-Feb-2025 10:00 PM
ट्रक-कार भिड़ंत, एक की मौत, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 23 फरवरी। देर रात ट्रक-कार भिड़ंत में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा जख्मी हो गया। आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। काफी मशक्कत के पश्चात शव को कार से बाहर निकाला गया। 

दुर्घटना कल रात्रि 2. 30 बजे के आस पास की बताई जा रही है। गुजरा दानी टोला मार्ग पर सीजी 04 पीआर 0516 ट्रक दुर्ग की ओर से आ रही थी, वहीं दल्ली मार्ग से जा रही स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 07 एलआर 8800 में आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।

कार में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे को अस्पताल ले जाया गया मृतक का नाम नंदकिशोर पिता कपिल निवासी खुर्सीपार बताया जा रहा है।

काफी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला गया। दुर्घटना का कारण अज्ञात है। ट्रक चालक दुर्घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया।

ज्ञात हो कि उक्त मार्ग में रात्रि 9 बजे के बाद से लगातार भारी वाहनों का आवागमन रहता है। कई बार नशे की हालत में ट्रक सवार अनियंत्रित गति से दुर्घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते। जिससे लगातार दुर्घटना हो रही है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news