रायपुर

मतगणना में चीटिंग को लेकर दो पक्ष भिड़े
18-Feb-2025 4:34 PM
मतगणना में चीटिंग को लेकर दो पक्ष भिड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी। पंचायत चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी (चीटिंग) का आरोप लगाकर कल देर रात खरोरा इलाके में मारपीट हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार खरोरा के ग्राम मटिया में रात 10बजे जमकर बवाल मचा। जहां पंचायत चुनाव के बाद मतगणना हो रही थी। नतीजे घोषित होने के बाद सागर जांगड़े और उसके तीन साथियों ने भरत (35) पर मतगणना में चीटिंग करने का आरोप लगाकर मारपीट की और हाथ में पहने स्टील के चूड़ा से हमला किया। भरत ने इस हमले की रिपोर्ट रात खरोरा थाने में दर्ज कराई।

खरोरा के ही केवराडीह गांव में सब्जी वाले को बुलाने को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई। शाम करीब 4बजे कुंवर लाल की पत्नी,उसकी जेठानी व अन्य ने हीराबाई सोनवानी (50) के साथ गाली गलौज कर मारपीट की । वहीं सारा गांव के दुर्गा चौक में बलदाऊ धीवर,भूषण धीवर और साथियों ने गणेश साहू के साथ मारपीट की । गणेश. पर आरोप लगा रहे थे कि उसने पिता को क्यों भडक़ाया।

मंदिर हसौद के ग्राम बकतरा में भी दो पक्षों में मारपीट की । सोमवार शाम संतराम धीवर व उसके दो साथियों ने बच्चों को गालियां देने पर आपत्ति करते हुए गणेश धीवर के साथ मारपीट की ।

 टाटीबंध के साहूपारा में सत्यवती पटेल और दुर्गा साहू के बीच पुराने विवाद पर गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट हुई। सत्यवती ने गजेंद्र गौतम साहू पर ईंट से हमला करने,  दुर्गा साहू ने भी सत्यवती पर भी मारपीट की आमानाका पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर पुरानी रंजिश पर मोतीबाग गार्डन में कल शाम माविया, मासिरा और हितेश नायडू ने एक नाबालिग लडक़े के साथ गाली गलौज मारपीट की ।

रेस्टोरेंट संचालक और डिलीवरी ब्वाय के बीच मारपीट

इधर कटोरा तालाब इलाके में रेस्टोरेंट संचालक और डिलीवरी ब्वाय के बीच बीती रात पार्सल को लेकर मारपीट हो गई। आमापारा बजरंग नगर निवासी नितिन साहू (23) जोमेटो का डिलीवरी ब्वाय है। कल रात सवा दस बजे अपना आर्डर लेने कटोरा तालाब स्थित अमृतसर रेस्टोरेंट गया था । रेस्टोरेंट संचालक जसमीत सिंह और नितिन के बीच आर्डर में देरी को लेकर कहा सुनी हुई। नितिन जल्दी मांग रहा था और जसमीत बनेगा तो पैक करके दूंगा कहते रहा। इसी दौरान दोनों भिड़ गए। इसमें जसमीत के स्टाफ ने भी नितिन की पिटाई कर दी। नितिन और जसमीत दोनों ने रात सिविल लाइंस थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news