‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के परिणामों की अधिसूचना आज जारी नहीं कर पाया। वाईफाई के इस दौर में आयोग को छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य के छोटे छोटे जिलों से नतीजों की रिजल्ट शीट नहीं मिल पाई। इतना ही नहीं उसे आने में अभी और समय लग सकता है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अभी निर्वाचन आयोग के पास राज्यभर से नगरीय निकायों के फाइनल नतीजे आएंगे। इसके बाद निर्वाचन आयोग उन नतीजों की स्क्रूटनी करेगा। इसमें कम से कम 5 से 7 दिन लग जाएंगे। उसके बाद ही आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा। अर्थात, आयोग का नोटिफिकेशन अगर इस सप्ताह यानी शुक्रवार तक नहीं आया, तो फिर वह अगले सोम-मंगल तक आएगा। इसके 15 दिन के भीतर ही निकायों की आमसभा होगी। वैसे यह पूरी प्रक्रिया 3 मार्च तक पूरी करनी है। लेकिन अगर इसमें तीन-चार दिन ऊपर भी होते हैं, तो जानकारों के मुताबिक किसी तरह का संवैधानिक संकट नहीं है। इस तरह, मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ ग्रहण के साथ अभी अपना काम संभालने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।