सिविल लाइन थाना का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। सिविल लाइन इलाके में जिनकुशन इण्डस्ट्रीज के संचालक के साथ धोखाधड़ी हो गई। मेसर्स मयुरा अर्थ-मुवस के आशीष शेरासिया ने कम्पनी से पोकलेन और जेसीबी मशीन किराए से लेकर 68 लाख रूपए का किराया न देकर धोखाधड़ी की।
दोंदेखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी एम गणेश रेड्डी ने इसकी रिपोर्ट सिविल नाइन थाना में दर्ज कराई कि उसका सी एम हाउस के पास जिनकुशल इण्डस्ट्रीज प्रा0 लि0 में एक्जीक्यूटिव आफिसर के पद पर कार्यरत है। कम्पनी खुदाई एवं पत्थर तोडऩे की पोकलेन मशीन अर्थ वर्क कॉन्ट्रैक्ट लेने एवं पोकलेन मशिन किराये पर देने एवं बेचने का व्यवसाय करती है। चार साल पहले एस.एम.एस. लिमिटेड नागपुर कंपनी के माध्यम से आशीष शेरसिया से परिचय हुआ था। इस वजह से कम्पनी उसके साथ डील करने को तक्यार हो गया। आशीष ने जिनकुशल इंडस्ट्रिज लिमिटेड सिविल लाईन आकर पोकलेन और जेसीबी मशीन को किराए से लेने के लिए एग्रीमेंट कर 10,000 रूपए बयाना दिया। जो खारून नदी के स्ञ्जक्क क्कद्यड्डठ्ठह्ल बनाने का मुख्य ठेकेदारी में काम चल रहा था। शुरू में आशीष समय पर पेमेंटकरता रहा। जिससे कम्पनी को उस पर भरोसा हो गया । और उसे तीन मशीन लेकर किराये पर लेकर एस.एम.एस. कंपनी का काम करने लगा। इस बीच बिल बढ़ता गया, और पेमेंट मांगने पर पेमेंट रूका हुआ है, आते ही पेमेंट कर दुंगा कह कर टालमटोल करने लगा। अचानक आशीष ने बिना किसी सूचना के साइड पर मशीनों को छोडक़र भाग गया। फोन करने पर मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया। इसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उसने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। आशीष ने कम्पनी को 68 लाख रूपए का किराया न देकर धोखाधड़ी कर दी। एक गणेश रेड्डी कि शिकायत पर पुलिस ने आशीष शेरसिया के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।