राजनांदगांव

महाशिवरात्रि पर कुम्हार समाज निकालेगा निशान यात्रा
18-Feb-2025 4:15 PM
महाशिवरात्रि पर कुम्हार समाज निकालेगा निशान यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 फरवरी। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कुम्हार समाज मोहारा सिंगदई की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप निशानयात्रा एवं पूजन कार्यक्रम को लेकर समाज के वरिष्ठगण युवा, महिलाओं से सुझाव लिए गए।

कुम्हार समाज के अध्यक्ष कमलेश प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष भी निशान यात्रा निकला जाएगा। पूर्व में निशान यात्रा एवं समापन मोहारा मेला ग्राउंड में संपन्न होता था। इस वर्ष निशान यात्रा मोहारा वार्ड नं. 47 से प्रारंभ होकर शीतला मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, बछेरा पाठ आदि स्थानों से गुजरेगा तथा प्रसादी वितरण और शाम को भंडारा का कार्यकम भी रखा गया है। कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओ को बड़ी संख्या में उपस्थित होने आग्रह किया गया। बैठक में वरिष्ठगण किशुन प्रजापति, टीकम प्रजापति, शिव प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, हनुमान प्रजापति,  यशवंत प्रजापति, मोरजध्वज प्रजापति, बलराम, महेंद्र प्रजापति, श्रवण प्रजापति,  सचिव लक्ष्मण प्रजापति, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू प्रजापति, बेदू प्रजापति, संतोषी प्रजापति, पूजा प्रजापति, निर्मला प्रजापति, डिंपल प्रजापति, विष्णु, ओंकार, ओम आदि बडी संख्या में कुम्हार समाज के लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news