‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 फरवरी। नगर निगम के चुनाव में वोट प्रतिशत के हिसाब से शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड में कुल 1637 मतदाताओं में से 1028 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से पड़े विधि मान्य मतों मे 811 मत पाकर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलेश सोनी ने सबसे आगे रहे। नगरीय निकाय चुनाव में सर्वोच्च स्थान पर है।
यहां पर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच में सीधी टक्कर थी, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी जितेंद्र साहू को मात्र 193 मत के साथ उनका वोट प्रतिशत 19त्न लगभग रहा, जिससे उनकी जमानत भी नहीं बच पाई। इस सीट को शुरू से ही हाई प्रोफाइल बताया जा रहा था, क्योंकि यहां पर नगर निगम के प्रथम सभापति राजेंद्र शर्मा द्वारा पार्षद के रूप में निवृत्तिमान कार्यकाल में निर्वाचित होने के बाद कार्य किए थे और उनकी ही भूमिका कुलेश सोनी को टिकट दिलाने से लेकर चुनाव में रही है।
बताया जा रहा था कि कुछ लोगों ने नीचे दिखाने के लिए इस वार्ड में गलतफहमी फैलाने के प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वहां की जनता ने विकास कार्यों को अपनाते हुए भाजपा के प्रत्याशी को ऐतिहासिक मत देकर जागरूकता का परिचय दिया।