‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। डोंगरगढ़ इलाके के कलकसा गांव में एक पति ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी को ईंट एवं चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को चाकू एवं ईंट से भी घायल किया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 15 फरवरी को डोंगरगढ़ क्षेत्र के कलकसा में एक महिला की उसके घर में हत्या हो जाने की सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रार्थी अजय बग्गा कलकसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भाभी अमरजीत और इंद्रजीत बग्गा रोज सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच उठ जाते हैं, लेकिन 15 फरवरी की सुबह लगभग 6.30 बजे तक नहीं उठे थे, दरवाजा अंदर से बंद था।
दरवाजा को खटखटाया और आवाज दी, तब थोड़ी देर बाद भाई इंद्रजीत ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसका चेहरा में खून लगा था। हाथ-पैर में काटने का निशान था।
इंद्रजीत ने कहा कि तेरी भाभी को ईंट से मार दिया हूं, तब प्रार्थी और उसका परिवार घर अंदर जाकर देखे तो बड़ा भाई इंद्रजीत बग्गा ईंट से भाभी अमरजीत बग्गा को सिर, चेहरा, नाक, मुंह में र्इंट से मारकर हत्या कर दिया था और इंद्रजीत बग्गा उसी पलंग पर जाकर सो गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अप.क्र. 71/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी इंद्रजीत बग्गा कलकसा जो हत्या करने के बाद स्वयं को चाकू एवं ईंट व दीवार से अपने सिर, नाक, हाथ-पैर एवं गला को चोंट पहुंचा दिया था। जिसका उचित इलाज करवाकर 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।