‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 फरवरी। जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गए आदिवासी युवक पर सोमवार दोपहर को हाथी ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नगरी के सिविल अस्पताल में इलाज कर उसे धमतरी जिला अस्पताल भेज दिया गया।
अरसीकंहार वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 126 में बुधराम कमार पिता पूसाऊ राम कमार (39 वर्ष) गीतकारमुड़ा अपने साथियों हरिलाल कमार, चवर सिंह कमार, सुनाराम कमार, लखन लाल कमार के साथ जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने के लिए गया था। तभी दोपहर 3 बजे अचानक एक दंतैल हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने सूंड से पूसाऊ राम कमार को उठा कर जमीन पर पटक दिया। हाथी ने पूसाऊ राम को जब उठाया, तब उसकी दांत जांघ में घुस गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसने कुछ दूर भाग कर अपनी जान बचाई। फिर उसे मोटरसाइकिल से घर लाया गया, वहां से कार में नगरी के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। जांघ में टांके लगाकर स्थिति को देखते हुए धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में कई दिनों से एक दंतैल हाथी घूम रहा है।
10 गांव में अलर्ट जारी
पिछले कई दिनों से हाथियों का दल नगरी वनांचल में विचरण कर रहा है। चंदनबाहरा, घोरागांव, भोथली, भैंसा सांकरा, मसान डबरा, चारगांव, मटियाराबाहरा, खुदूरपानी गांवों में दहशत है। इधर, हाथियों की उपस्थिति को देखकर वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट किया है। उन्हें जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है।