महासमुंद, 18 फरवरी। करणी कृपा उद्योग के खिलाफ सत्याग्रही किसानों ने कल 19 फरवरी को कवर्धा में बैठक लेकर 21 फरवरी को टैक्टर रैली के लिए खैरझीटी में जुटने का ऐलान किया है। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा है कि करणी कृपा उद्योग संविधान के विपरीत जिलाधीश समेत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गैर कानूनी ढंग से अवैधानिक अनुज्ञा पत्र आर्थिक लाभ लेकर अपना काम कर रही हो चुकी हैं। आंदोलन की तिथि की विधिवत घोषणा 19 फरवरी को कवर्धा में होगी। इसके बाद टै्रक्टर रैली के लिए किसान खैरझीटी में जुटेंगे। जिसमें महासमुंद, नया रायपुर, राजधानी रायपुर,पाटन,दुर्ग, धमधा,कवर्धा,रायगढ़,जशपुर, कुनकुरी,बिलासपुर, कोरबा, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव केकिसान शामिल होंगे।