‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में प्रथम चरण का मतदान निर्धारित समय से शुरू हो गया था। निर्धारित समय समाप्त होने के उपरांत भी मतदान केंद्रों में वोटरों की कतारें लगी रही।
उल्लेखनीय है कि जिले में तीन चरणों में वोटिंग होगी। दंतेवाड़ा और गीदम विकासखंड में वोटरों के पहुंचने का सिलसिला सुबह 6 बजे से शुरू हो गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय से ही वोटिंग आरंभ कराई गई। वोटरों में वोट देने के प्रति विशेष उमंग नजर आ रही थी। हर वर्ग के वोटर अपना वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
दंतेवाड़ा विकासखंड के मसेनीर ग्राम पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्रों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। दोपहर 2 बजे के उपरांत भी बड़ी संख्या में वोटर मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसके फलस्वरूप पीठासीन अधिकारियों द्वारा उनके मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कार्रवाई। उक्त मतदान केंद्रों में 60 प्रतिशत से अधिक वोट डाले जा चुके थे। उक्त आंकड़े में बढ़ोतरी की उम्मीद है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।