बलरामपुर

पंचायत चुनाव: मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें
17-Feb-2025 9:52 PM
पंचायत चुनाव: मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 17 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पहले चरण में आज राजपुर, शंकरगढ़ तथा कुसमी में मतदान हुआ। जहां सुबह से मतदाताओं में मतदान करने उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। समाज के सभी वर्गों ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

संवेदनशील क्षेत्रों में लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के विकासखंड कुसमी के संवेदनशील क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्र चुनचुना एवं पुंदाग जो कि अन्तरराज्यीय सीमा क्षेत्र पर स्थित मतदान केंद्र है जहां ग्रामीणों ने मतदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए अपने अमूल्य मतों का प्रयोग किया और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मत दिया।

बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान में आगे बढ़ कर हिस्सा लिया और समाज की प्रगति और चुनाव में योगदान दिया। ग्रामीण महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। अपने काम काज छोड़ ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुबह ही जल्दी निर्वाचन में अपना भूमिका निभाने मतदान केंद्रों में पहुंच लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।

ज्ञातव्य है कि निर्वाचन के पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल के द्वारा पंचायत चुनाव के तहत होने वाली मतदान को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में दौरा कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया गया था। साथ ही मतदान के लिए क्षेत्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे, ताकि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।

कलेक्टर ने किया मतदान केंद्र डकवा का निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आज जिले के तीन जनपद पंचायत राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में मतदान हो रहा है। जिले में प्रात: 07 बजे से मतदान शुरू हो गया था सभी मतदान केन्द्रों में  अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं में खासा उत्साह भी देखा गया। मतदान का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा ने जनपद पंचायत राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डकवा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान कक्षों में सुचारू रूप से चल रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों से बात कर मतदान पूर्ण होने के पश्चात मतगणना कार्य समय पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news