दुर्ग

फिल्टर प्लांट में लीकेज, मेंटेनेंस के लिए शटडाउन, भिलाई और रिसाली क्षेत्र में 3 दिनों तक वाटर सप्लाई बाधित, 18 को पानी स्टोर कर लें प्रभावित क्षेत्र के लोग
17-Feb-2025 8:25 PM
फिल्टर प्लांट में लीकेज, मेंटेनेंस के लिए शटडाउन, भिलाई और रिसाली क्षेत्र में 3 दिनों तक वाटर सप्लाई बाधित, 18 को पानी स्टोर कर लें प्रभावित क्षेत्र के लोग

भिलाई नगर, 17 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई के 66 एमएलडी जलशोधन प्लांट के उच्च स्तरीय जलागार को भरने वाली राईजिंग पाईप लाईन में यातायात पुलिस थाना नेहरू नगर के पीछे लिकेज होने से जलापूर्ति बाधित रहेगी। ऐहतियातन मेंटेनेंस के लिए 66 एमएलडी जलशोधन प्लांट में शट्डाउन की आवश्यकता है इसलिए पाईप लाईन लिकेज का संधारण कार्य 19 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा। जिससे 19 फरवरी की शाम की पाली में फरीद नगर एवं स्मृति नगर तथा 20-21 फरवरी को नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर, स्लाटर हाउस, खम्हरिया एवं नगर निगम रिसाली के रूआबांधा, नेवई, मरोदा, रिसाली उच्च स्तरीय जलागारों में जलप्रदाय पूर्णतः बाधित रहेगा। लीकेज संधारण का कार्य पूर्ण होने पर पूर्व की भांति पेयजल आपूर्ति चालू कर दी जायेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news