रायपुर

पूरे 70 वार्डों के लिए बनायी थी रणनीति, बूथ दर बूथ हुआ कांग्रेस का सफाया
17-Feb-2025 6:59 PM
 पूरे 70 वार्डों के लिए बनायी  थी रणनीति, बूथ दर बूथ हुआ कांग्रेस का सफाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 फरवरी। रायपुर नगर निगम में महापौर समेत 70 में से 60 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को मिली एकतरफा जीत ने इतिहास रच दिया है। इस जीत में  पूर्व मंत्री व विधायक सह संयोजक राजेश मूणत की रणनीति अहम रही।  निगम की शहरी सत्ता में पन्द्रह साल से काबिज कांग्रेस महापौरों के कार्यों को लेकर मूणत खासे नाराज थे। जिस दिन से वे विधानसभा का चुनाव जीते थे उसी दिन से शहर के विकास को बाधित करने वालों को बाहर करने का लक्ष्य लेकर पहले उन्होने हर वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। लगातार मीटिंग पर मीटिंग वे भाजपा कार्यालय में करते रहे। सभी बड़े नेताओं को संगठन में फीड बैक देते रहे। जब बात प्रत्याशी चयन की आयी तो पहल टारगेट रखा गया जीत..। चाहे कोई भी नाराज हो,वार्ड से जिसकी जीत तय दिखती हो उन्हे प्रत्याशी बनाया जायेगा। चारो विधानसभा के विधायकों, सांसद,संगठन पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच लगातार संवाद  करवाते रहे। रणनीति के तहत उन्होने जिस वार्ड के रहने वाले पार्टी नेता हैं उन्हे वहीं काम संभालने कहा गया।

महापौर व वार्ड प्रत्याशियों के बीच लगातार समन्वय बनाकर प्रचार प्रसार करने की रणनीति भी मूणत की थी। जिसका दोनों को फायदा मिला। संसाधन की भी उन्होने कहीं कमी नहीं होने दी। अंदेशा था कम मतदान होगा इसलिए बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी उन्होने खाका बनाया। और बूथ दर बूथ कांग्रेस  साफ  हो गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news