‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17फरवरी। जिले में सोमवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो गया है। इसके पहले ही ग्रामीण ग्रामीण इलाके में चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को लुभाने और लालच देने के लिए साड़ी समेत वस्तुएं बांटना भी जारी है। सांकरा पुलिस ने कल रविवार की रात को ग्राम सावित्रीपुर में चुनाव में खपाने के लिए घर में छिपाकर रखे 880 नग साड़ी जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 88 हजार रुपए आंकी गई है।
सांकरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में चुनावी माहौल में साड़ी खपाने की सूचना मिली थी। सूचना पर ग्राम पंचायत सावित्रीपुर के ग्राम दिलीप प्रधान के घर रात करीब 2 बजे दबिश दी गई। जहां घर के कमरे में छिपाकर 6 बोरे में 880 नग नई साडिय़ां रखी हुई थी।
साड़ी के संबंध में दस्तावेज दिखाने कहने पर घर मालिक के द्वारा प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद सभी साड़ी को जब्त कर लिया गया। जब्त की गई साड़ी की कीमत 88 हजार रुपए है। दिलीप प्रधान पंच प्रत्याशी बताए जा रहे हंै। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा जिपं प्रत्याशी के द्वारा घर में साड़ी रखने की बात कही गई है।
फिलहाल पुलिस ने साड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जब्त साड़ी को रिटर्निंग आफिसर के सुपुर्द कर दिया गया है। सांकरा थाने में धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है।