रायगढ़, 17 फरवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जीवर्धन को बड़ी जीत के लिए दूरभाष में बधाई दी, वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी महापौर जीवर्धन को चमकीली बधाई दी। बड़ी जीत के बाद नव -निर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ने आभार जताने के लिए विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी से दूरभाष पर चर्चा की। इसके बाद जीवर्धन वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलने उनके आवास पहुंचे। डॉ. प्रकाश मिश्रा, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, स्व. रोशन लाल के बेटे गौतम अग्रवाल, चौहान समाज के वरिष्ठ नेता महावीर गुरुजी भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार , सुभाष पांडेय, भाजपा के थिंक टैंक मुकेश जैन के निवास स्थान में आत्मीय मुलाकात करते हुए बड़ी जीत के लिए आभार जताया।