बस्तर

पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
16-Feb-2025 9:57 PM
पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 फरवरी। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम पालानार पुजारीपारा में पति ने अपनी पत्नी के साथ आये दिन होने वाले विवाद से परेशान होकर उसका गला घोंटने के साथ ही पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने डॉक्टर के दिये पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि 12 फरवरी को प्रार्थी आयतु पोयाम निवासी पालानार पुजारीपारा  ने थाना कोड़ेनार में आकर मामला दर्ज कराया कि बहू कमला पोयाम व बेटा रामलाल पोयाम सुबह 4 बजे से आपस में वाद-विवाद कर घर से चले गये, जिनका पता करने पर बहू कमला पोयाम का शव सोमडू के खेत नाला पानी में मिला।

मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पीएम करवाया, जहाँ डॉक्टर ने बताया कि कमला की मौत गला दबाने से एवं सिर में गम्मीर चोट आने से हुई है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। मृतिका के पति रामलाल पोयाम 12 फरवरी से घर में नहीं रहने तथा घर नहीं आने के संदेह होने से  तलाश की गई।

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुम्हारसाडरा एवं पालानार के बीच जंगल में आरोपी के होने की जानकारी मिली, जिसे घेराबंदी कर पूछताछ क ी। उसने बताया कि पत्नी कमला पोयाम की गला दबाकर एवं पत्थर से मार चोट हत्या करना स्वीकारा।

आरोपी के बताए जगह से पत्थर तथा पहने हुए कपड़ों को जब्त किया गया। आरोपी रामलाल पोयाम को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news