‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 फरवरी। दंतेवाड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत सोमवार को दंतेवाड़ा और गीदम विकासखंड अंतर्गत वोटिंग की जाएगी। इसी कड़ी में मतदान दलों को निर्धारित केंद्रों की ओर रवाना किया गया।
इस संबंध में रिटर्निंग अफसर मिथिलेश ने बताया कि दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत वोटिंग के लिए 87 मतदानों को रवाना किया गया। इसी कड़ी में गीदम विकासखंड अंतर्गत सोमवार को वोटिंग होगी। इसके निमित्त 111 मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके उपरांत प्रदान की गई मतदान सामग्रियों का मिलान किया गया।