रायपुर, 16 फरवरी। कमल विहार सेक्टर-2 की एक सडक़ किनारे लघु शंका के लिए खड़े युवक की बाइक आधा दर्जन युवक ले भागे। चंगोराभाठा निवासी रविशंकर पटेल (27) शुक्रवार को कमल विहार में रोड किनारे बाइक खड़े कर पेशाब कर रहा था। तभी दो बाइक में सवार पांच से छह लडक़े पहुंचे, और उसकी बाइक सीजी 04 एलवी 6971 स्टार्ट कर ले भागे। रविशंकर ने टिकरापारा थाने में रिपार्ट दर्ज कराई। इसी इलाके के ब्रिज नगर निवासी हुसैन खान की बाइक सीजी 04 पीजे 5965 अज्ञात चोर ले भागे। यह घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है। एक अन्य घटना में लाखे नगर स्थित मोना मेडिकल स्टोर में घूसे अज्ञात चोर महज 4 मिनट में 9 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। दूकानदार रविकांत बजाज ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।