रायगढ़

जमीन विवाद: भतीजे को बसूला से मारा, मौत, आरोपी गिरफ्तार
16-Feb-2025 6:42 PM
जमीन विवाद: भतीजे को बसूला से मारा, मौत, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 फरवरी। थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत सोनाजोरी में जमीन हिस्सा बंटवारा को लेकर 60 वर्षीय ताऊ ने अपने भाई के बेटे पर बसूला से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसको सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

कल शाम टीआई लैलूंगा राजेश जांगड़े को ग्राम सोनाजोरी जोटोपारा में मारपीट की सूचना मिली, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ ग्राम सोनाजोरी भेजा गया। जहां आहत ईश्वर खलखो ( 32) की पत्नी तारा खलखो ने बताया कि इसके पति और उसके बड़े पिता रामसाय खलखो का समलाती भूमि सोनाजोरी स्थित है। दोनों का हिस्सा बंटवारा हो चुका है, पति ईश्वर खलखो और बड़े पिता रामसाय खलखो का जमीन हिस्सा बंटवारा को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था।

 बड़े पिता रामसाय खलखो हमारे कोलाबाड़ी में लगे कर्रा बांस पौधा को मेरे हिस्से का है, जमीन बंटवारा नहीं दुंगा कहकर लोहे का धारदार बसूला को लेकर आया और गाली गलौज कर पति ईश्वर खलखो के सिर पर मारा, जिससे सिर में चोट लगने से काफी खून निकला और ईश्वर बेहोश हो गया था।

आहत ईश्वर खलखो को लैलूंगा ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में हत्या का प्रयास का मामला धारा 109 के तहत कायम कर तत्काल पुलिस ने आरोपी रामसाय खलखो (60)जोटोपारा सोनाजोरी, थाना लैलूंगा को हिरासत में लिया।

आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उससे घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का बसूला, घटना समय पहने कपड़े आदि जब्त कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । वहीं आहत के इलाज दौरान मौत की सूचना पर प्रकरण में धारा 103(1) जोड़ा गया है, आगे की कार्रवाई जारी है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news