राजनांदगांव

विधि महाविद्यालय के 7 विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में
16-Feb-2025 3:59 PM
विधि महाविद्यालय के  7 विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में

राजनांदगांव, 16 फरवरी। जिले के पं. किशोरीलाल शुक्ल विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नया इतिहास रचा है। एलएलबी छठवें सेमेस्टर के परिणाम के उपरांत हेमचंद विश्व विद्यालय दुर्ग द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में महाविद्यालय के सात विद्यार्थियों ने स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित किया है। कुल 10 स्थान में से प्रथम स्थान निशि सोनी ने प्राप्त किया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई प्रावीण्य सूची में कुल 10 स्थानों में से 7 स्थान पं. किशोरीलाल शुक्ल विधि महाविद्यालय के छात्रों ने प्राप्त किया है । प्रथम निशि सोनी, द्वितीय नेहा झा, तृतीय प्रीति साहू, पांचवां नेतल गांधी, छठवां  रिया जैन, सातवां वाणी शर्मा तथा नवें स्थान पर वंदना गढ़ेवाल को सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। नांदगांव शिक्षा मंडल द्वारा संचालित उक्त महाविद्यालय में अध्यापन कार्य विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा कराया जा रहा है । महाविद्यालय की प्राचार्य अलका चौहान, संचालन समिति के अध्यक्ष नन्द कुमार अग्रवाल, सचिव सुरेश एच लाल सहित प्रशासक डॉ. आरएन सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है । 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news