रायगढ़

एक करोड़ की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
16-Feb-2025 2:50 PM
एक करोड़ की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 16 फरवरी।
रायगढ़ जिले में खरसिया पुलिस ने शुक्रवार को फिल्मी अंदाज में अवैध शराब से भरे कंटेनर को पीछा करते हुए पकड़ा। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 94 लाख 8 हजार की अवैध शराब बरामद करते हुए कंटेनर को जब्त किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को नगरीय निकाय मतगणना एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को खरसिया पुलिस के द्वारा क्षेत्र में एनएच 49 में जगह-जगह चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कल शाम सवा 6 बजे के आसपास शक्ति की तरफ से आ रहे एक कंटेनर वाहन क्रमांक यूपी 78 डीएन 3531 आते दिखा, जिसे रूकने का इशारा करने पर उक्त कंटेनर वाहन का चालक पुलिस टीम को देखते हुए छाल की तरफ भागने लगा। 

इस दौरान पुलिस को शंका होनेपर जब उस कंटेनर वाहन का पीछा किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस गाड़ी को पीछे आता देख कंटेनर चालक वाहन को तेज गति से चलाते हुए ग्राम देहजरी बिल्लू पेट्रोल पंप के आगे रोड से नीचे उतरकर गड्ढे में उतर गया। इस बीच कंटेनर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था जिसमें बक्से में सामान रखा हुआ दिखाई दे रहा था। 

नहीं दे सके स्पष्ट जवाब
खरसिया पुलिस ने वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अजीम फत्तेपुर खास थाना मैनाडेर जिला मुरादाबाद (उप्र) एवं दूसरे ने सुमित चौधरी  उम्र 30 वर्ष ग्राम जटपुरा थाना मैनाडेर जिला मुरादाबाद (उप्र) निवासी होना बताया। कंटेनर में रखे सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 

94 लाख 8 हजार की है शराब 
वाहन की तलाशी करने पर कार्टूनों से भरा हुआ व्हीस्की अंग्रेजी शराब रॉयल गोल्ड कप प्लास्टिक बोतलों मे भरा हुआ प्रत्येक कार्टून में 12 नग प्लास्टिक बाटल में शराब भरी हुई मिली। कार्टन को गिनती करने पर 833 कार्टन में 9996 बॉटल एवं फटे हुये कार्टन से कन्टेनर में पड़ा हुआ। 1764 बॉटल जुमला 11760 बाटल में जुमला 8820 बल्क लीटर अंग्रेजी रॉयल गोल्ड कप शराब कीमती 94 लाख 8 हजार रूपये बरामद हुआ। 

अवैध तरीके से हो रहा था परिवहन
वाहन चालक मोहम्मद अजीम व हेल्फर सुमित चैधरी को उक्त व्हीस्की अंग्रेजी शराब को छत्तीसगढ राज्य में परिवहन एवं बिक्री के संबंध में दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस देने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज न होना लिखकर देने पर बरामद 11760 बाटल अवैध व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 8820 बल्क लीटर एवं कन्टेनर वाहन  कीमती 30 लाख रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। 

दोनों आरोपी पर  कार्रवाई जारी
दोनों आरोपियों मोहम्मद अजीत एवं सुमित चैधरी के द्वारा बिना पास परिवहन के उक्त शराब को छत्तीसगढ़ में बिक्री करने ले जाते पाये जाने पर धारा 34(2) आबकारी अधि. का अपराध होने पर मौके पर ही उक्त आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news