मीना वर्मा 4660 वोटों से जीतीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी,16 फरवरी । नगरपालिका परिषद कुम्हारी में 24 वार्डों के लिए जनता के निर्णय का शनिवार को परिणाम आ गया। अध्यक्ष पद जे किए भाजपा से मीना वर्मा और कांग्रेस से रामप्यारी पटेल अध्यक्ष पद की दावेदार थीं, जिसमें भाजपा की मीना वर्मा को जनता ने अपना आशीर्वाद देकर 4660 मतों से जीत दिलाई है।
गौरतलब है कि विगत 10 वर्षों से पालिका में कॉंग्रेस की सरकार रही, लेकिन इस बार जनता बदलाव के मूड में नजर आई और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मीना वर्मा को चुना।
वहीं पार्षद प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा को आशातीत सफलता नहीं मिली। पार्षदों में जहां भाजपा ने 15 से 16 पार्षदों की जीत की उम्मीद जताई थी वो महज 11 सीटों पर सिमट कर रह गई 11 पार्षद कांग्रेस के भी विजयी हुए हैं। वहीं भाजपा के दो बागी प्रत्याशी अनुराग गुप्ता और ओमप्रकाश मार्कण्डेय ने निर्दलीय चुनाव जीत लिया है।
अनुराग गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 15 के विगत 25 वर्षों के भाजपा के विजय रथ को रोक कर निर्दलीय जीत हासिल की इस वार्ड में अबतक भाजपा के पार्षद ही जीत कर आए हैं। अब स्थिति यह है कि भाजपा इन दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर देख रही है।
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का कहना है कि पिछले कांग्रेस के शासन में हुए भ्रष्टाचार, लूट और घोटालों से नगर की जनता त्रस्त हो चुकी थी और केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के सुशासन के कारण भाजपा को यह जीत मिली है।
अब जनता को इस कुशासन से मुक्ति मिली है। अब मीना वर्मा के नेतृत्व में पालिका में विकास कार्य तेजी से होंगे। भाजपा के जो बागी प्रत्याशी जीत कर आए हैं, किसी कारण भी उन्हें टिकट न मिला हो लेकिन उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई है और वे हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं।