सरगुजा

सीतापुर में कांग्रेस का कब्जा, प्रेमदान कुजूर पुन: अध्यक्ष बने
15-Feb-2025 10:07 PM
सीतापुर में कांग्रेस का कब्जा, प्रेमदान कुजूर पुन: अध्यक्ष बने

 भाजपा के 8, कांग्रेस के 4 तथा 3 निर्दलीय की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,15 फरवरी। सीतापुर नगर पंचायत चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। जहां अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमदान कुजूर ने पुन: कब्जा जमा लिया, वहीं पार्षद पद के लिए भाजपा के आठ, कांग्रेस के चार तथा तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 में कुल 422 मत पड़े थे, जहां कांग्रेस के अनमोल टोप्पो ने बाजी मारी है। वार्ड क्रमांक 2 से बीजेपी के भवानी सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता अग्रवाल ,वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता है।

वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। जबकि वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस के अंकुर दास ने बीजेपी के सदानंद गुप्ता को दूसरी बार हराते हुए जीत हासिल की। वार्ड नंबर 7 केसला में पूर्व कांग्रेस पार्षद राजेश कंदरा पुन: अपने वार्ड वासियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा, वहीं आठ नंबर वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी संजीव लकड़ा ने कांग्रेस एवं भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को धूल चाटते हुए कुर्सी पर कब्जा जमाया।

वार्ड क्रमांक 9 से बीजेपी से चितरंजन 10 से बीजेपी की नीरू मिस्त्री वार्ड नंबर 11 से भोला मिंज जबकि वार्ड नंबर 12, 13 तथा 14 से भी भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।

वार्ड नंबर 15 से शंकर गुप्ता ने कांग्रेस ज्वाइन कर शानदार जीत हासिल करते हुए कांग्रेस की झोली में पार्षद की चौथी कुर्सी डाली है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news