राजनांदगांव

मां-बाप का उपकार कभी न भूलें, कभी उनके आंखों में आंसू न आने दें- पारख
15-Feb-2025 3:38 PM
मां-बाप का उपकार कभी न भूलें, कभी उनके आंखों में आंसू न आने दें- पारख

 समता वृद्धाश्रम में मना मातृ-पितृ पूजन दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 फरवरी। स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के तत्वावधान में समता वृद्धा आश्रम रायपुर नाका में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वृद्धाश्रम के संचालक गौतम पारख व अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी, डॉ. सूर्यकांत मिश्रा, समाजसेवी राधेश्याम शर्मा एवं सुनिल अग्रवाल, राजेन्द्र साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्री पारख ने कहा कि माता-पिता को प्रणाम करने एवं उनका पूजन कर सुख पहुंचाने का जो कार्य युवा जागृति मंच के आयोजकों द्वारा किया जा रहा है, यह कार्य साधुवाद है। उन्होंने कहा कि आप सभी माता-पिता के महत्व को सिर्फ वृद्धाश्रम तक ही नहीं, बल्कि जिले और प्रदेश में इस कार्यक्रम को कराएं। प्रत्येक स्कूल और कॉलेजों में भी ऐसा आयोजन आवश्यक हो गया है। सभी शासकीय व अद्र्धशासकीय स्थानों पर इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते कहा कि अपने जीवन में सिर्फ अच्छे कम करें, मां-बाप का उपकार कभी न भूलें, कभी उनके आंखों में आंसू न आने दें।

वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी ने समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा पीढ़ी जुडक़र पूजन कर रहे हैं, यह अच्छे विचार को जन्म देने का कार्य किया जा रहा है। इससे जुडक़र खशी हो रही है।  सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन अपने माता-पिता के पैर दबाएं, उनकी बातों का पालन करें, सभी संकल्प लें कि कभी भी अपने मां-बाप को कोई कष्ट नहीं होने देंगे। जो बच्चा प्रतिदिन अपने माता-पिता का पैर छू कर निकलता है, उनके हर कार्य सिद्ध होता है, उनको किसी प्रकार से निराश नहीं होना पड़ता।

युवा जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीवन साहू  आभार प्रकट करते बताया कि हमारी संस्था द्वारा इस वर्ष तीन स्थानों पर पूजन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  जीवन साहू, संजय शर्मा, रितेश यादव, आदित्य पराते, एसके देवांगन,  रोहित देवांगन, शत्रुघन साहू, शेख साहू, हरिश, टोमन, अनिल मानिकपुरी, गौरव मंत्री, भारत देवांगन, अभिषेक गिरपुंजे, आकाश सोनी, घमेन्द्रए करण, अजय कुमार, एवनलाल साहू, सिरीश मानके, राकेश साहू, प्रभा देवांगन  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news