महासमुन्द

दृष्टिबाधित कैटेगरी में सुखदेव केंवट को सिल्वर
15-Feb-2025 3:37 PM
दृष्टिबाधित कैटेगरी में सुखदेव केंवट को सिल्वर

रेस में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र एथलीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 15 फरवरी।
जिला स्थित  बागबाहरा विकासखंड के ग्राम करमापटपर के फॉच्र्यून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 12वीं में अध्ययनरत छात्र सुखदेव केंवट ने फजा इंटरनेशनल एंड वल्र्ड एथलीट्स ग्रांड प्रिक्स दुबई में टी 11 दृष्टिबाधित कैटेगरी में 400 मीटर रेस 59.00 सेकंड्स में पूरा कर द्वितीय स्थान के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सुखदेव इस कैटेगरी में रेस में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र एथलीट है। इसके साथ ही सुखदेव ने 1500 मीटर रेस 4.39 सेकंड में पूरा कर छठवां स्थान प्राप्त किया।

इस इंटरनेशनल पैरा एथलीट्स ग्रांड प्रिक्स का आयोजन 6 से 14 फरवरी तक दुबई में किया गया। सुखदेव एक वर्ष से साई बेंगलुरु में नियमित प्रशिक्षण इंटरनेशनल कोच राहुल बालकृष्ण व तबरास खान गाइड रनर से प्राप्त कर कुशल एथलीट बना। सुखदेव ने एमक्यूएस पूरी कर इंटरनेशनल रैंकिंग प्राप्त किया है।

राहुल बालकृष्ण व तबरास खान के साथ ही दुबई प्रतिस्पर्धा में शामिल होने गए हैं, जिनके प्रशिक्षण से ही यह संभव हुआ है। उनके इस उपलब्धि पर डॉ. पाणिग्राही ने कहा कि सुखदेव की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत के लिए गौरवान्वित करने वाली है।

सुखदेव ने अपने इस जीत का श्रेय माता पिता, शिक्षक, कोच, गाइड रनर एवम प्रेरित करने वाले शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि उसका सपना है कि इसी तरह आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पारा एथलीट्स स्पोर्ट्स में भाग लेकर देश को गौरवान्वित करेगा तथा अपने माता पिता एवं परिवार की आर्थिक स्थिति को उठाने में सहायक होगा।

गौरतलब है कि सुखदेव केवट फॉर्च्यून नेत्रहीन स्कूल का यह दूसरा छात्र है, जिसने इंटरनेशनल पैरा एथलीट्स दुबई में परचम लहराया है। इसके पहले ईश्वरी निषाद ने भी दुबई में परचम लहराया है। स्थानीय स्तर पर स्कूल डायरेक्टर निरंजन साहू जो कोच भी हैं के मार्गदर्शन व प्रशिक्षण लगातार मिला। 

सुखदेव की इस उपलब्धि पर संगीता सिंह, मनोज कुमार घृतलहरे, तुलसीराम बरिहा, दिलेश्वर चंद्राकर, मायाराम पटेल, मंजू कुंजेकार, आरती श्रीवास्तव, राजेंद्र अग्रवाल व शाला परिवार, ग्रामवासियों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news