‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। गौ-तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गठुला के पास नाकेबंदी कर पकड़ा, वहीं आरोपी वाहन चालक भाग गया। पुलिस ने मवेशी तस्करों से 30 मवेशियों को बरामद किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद-लाल रंग के ट्रक में मवेशियों को भरकर खैरागढ़ की ओर से नागपुर महाराष्ट्र की ओर कत्लखाना ले जा रहा है। थाना लालबाग प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल के हमराज चौकी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम गठुला में नाकेबंदी की गई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर खैरागढ़ की ओर से आ रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, जो वाहन चालक द्वारा वाहन को न रोककर रोड किनारे स्थित मकान में घुसा दिया। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर व ट्रक में बैठे दो आरोपी कूदकर भागने लगे, जिसे दौड़ाकर दो आरोपी को पकड़ा गया तथा आरोपी वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया। मौके पर उक्त ट्रक को चेक करने पर ट्रक में 30 कृषक मवेशी भरे थे। पकड़े गए आरोपियों में अब्दुल राजिक और गंगाराम पंदरे दोनों निवासी महाराष्ट्र से कड़ाई से पूछताछ करने पर 30 गाय एवं बैल को कत्लखाना ले जाना जुर्म स्वीकार किया गया।
मौके पर अलग-अलग रंगों की गाय एवं बैल 30 नग कीमती 3 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक कीमती 10 लाख रुपए को जब्त किया गया।
मवेशियों को सुरक्षार्थ रेवाडीह स्थित कांजी हाउस में रखा गया।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 281, 324 (4), 3(5) बीएनएस 4, 6, 10 छग पशु परिरक्षण अधि. 2004, 11 पशु के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया।