रायगढ़

राजस्व वसूली करने निगम कमिश्नर सडक़ पर दुकानों की संपति कर समय पर जमा करने दुकानदारों से अपील
15-Feb-2025 3:08 PM
राजस्व वसूली करने निगम कमिश्नर सडक़ पर दुकानों की संपति कर समय पर जमा करने दुकानदारों से अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 फरवरी। नगर निगम के वित्तीय वर्ष राजस्व की आज कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान निगम के दुकानों से अपेक्षाकृत कम टैक्स जमा होने पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वयं दुकानों पर जाकर टैक्स वसूली करने के साथ समय पर जमा करने की अपील की।

2024-25 में राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शासन के लक्ष्य के अनुरूप कर वसूली समय पर पूर्ण किया जा सके। निगम के 1600 दुकानों पर आज से टैक्स वसूलने का कार्य प्रगति के साथ किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कालोनियों में निगम के संपति कर, समेकित कर, जल कर , यूजर चार्ज जमा करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय की अध्यक्षता में आज सदर हटरी बस स्टैंड की दुकानों पर राजस्व वसूली करने स्वयं श्री क्षत्रिय राजस्व टीम के साथ दुकानों का निरीक्षण करने सडक़ों पर उतरे इस दौरान सदर हटरी (पुरानी हटरी ) के दुकानों के पुराने बकायादारों को समय पूर्व सम्मति कर जमा करने निर्देशित किया। साथ निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी करदाताओं को समय पर निगम के समस्त टैक्स का भुगतान करने की अपील की गई।

क्षण से पूर्व कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा राजस्व विभाग की बैठक ली गई। बैठक में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक की वार्ड वार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिनके भी टैक्स वसूली कार्य में कमी पाई गई उन्हें जल्द ही प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बैठक में निगम की दुकानों के किराया जमा नहीं करने की बात सामने आई, जिसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने स्वयं सदर हटरी एवं अन्य जगहों पर जाकर दुकानदारों से टैक्स की वसूली की एवं समस्त टैक्स समय पर जमा करने की अपील की। आज की कार्यवाही पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news