महासमुन्द

जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 39 और पंच के 4569 पद निर्विरोध निर्वाचित
15-Feb-2025 3:00 PM
जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 39 और पंच के 4569 पद निर्विरोध निर्वाचित

पंचायत चुनाव: महासमुंद में जिपं के 15, जपं के 124, सरपंच के 550 और पंच के 7128 सीटों के लिए तीन चरणों में होगा मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 15 फरवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद पंचायत सदस्य के 124, सरपंच के 550 एवं पंच के 7128 पदों के लिए तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होगा। प्रथम चरण में जनपद पंचायत बसना एवं सरायपाली, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत पिथौरा एवं बागबाहरा तथा तृतीय चरण में जनपद पंचायत महासमुंद में निर्वाचन कार्य संपन्न होगा। 

मतदान प्रथम चरण 17 फरवरी , द्वितीय चरण 20 फरवरी  एवं तृतीय चरण 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा तथा मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना की जाएगी। 

खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यकता हो) प्रथम चरण 18 फरवरी , द्वितीय चरण 21 फरवरी एवं तृतीय चरण 24 फरवरी  को सुबह 9 बजे से की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण 19 फरवरी , द्वितीय चरण 22 फरवरी  एवं तृतीय चरण 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण 20 फरवरी, द्वितीय चरण 23 फरवरी  एवं तृतीय चरण 25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत महासमुंद अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 105 एवं पंचों की संख्या 1413 है। जिसमें से 560 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 03 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों में पंच के 2124, सरपंच के 470, जनपद सदस्य के 130 अभ्यर्थी मैदान में है।

जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों में पंच के 1481, सरपंच के 405, जनपद सदस्य के 117 अभ्यर्थी मैदान में है।

जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 125 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 8 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों में पंच के 996, सरपंच के 433, जनपद सदस्य के 106 अभ्यर्थी मैदान में है।

जनपद पंचायत बसना अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 24, सरपंचों की संख्या 102 एवं पंचों की संख्या 1289 है। जिसमें से 1001 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 9 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों में पंच के 642, सरपंच के 307, जनपद सदस्य के 101 अभ्यर्थी मैदान में है।

जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 107 एवं पंचों की संख्या 1391 है। जिसमें से 1058 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 13 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों में पंच के 730, सरपंच के 337, जनपद सदस्य के 92 अभ्यर्थी मैदान में है।

इस तरह कुल पंच के कुल 4569 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जबकि सरपंच के 39, जनपद सदस्य के 04 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष सीटों में 5973 पंच हेतु अभ्यर्थी मैदान में है, जबकि सरपंच हेतु 1952, जनपद सदस्य हेतु 546 एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु 75 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news