बलौदा बाजार

कैंडल जला शहीद नरेश कुमार ध्रुव को दी श्रद्धांजलि
14-Feb-2025 7:17 PM
कैंडल जला शहीद नरेश कुमार ध्रुव को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 फरवरी। नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए नरेश कुमार ध्रुव को जयस्तंभ एवं भामाशाह चौक में कैंडल जलाकरश्रद्धांजलि दी गई।

 सरयू साहित्य परिषद ने जयस्तंभ चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख रूप से पेंशनधारी कल्याण संघ, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन सहित नगर के बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्थति रही।

भारत माता के श्री चरणों में पुष्प अर्पण के पश्चात जयस्तंभ चौक में कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर साहू समाज द्वारा भामाशाह चौक मे कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन में भी साहू समाज के सदस्यों सहित विभिन्न संगठनों एवं बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्थिति रही।

नगर के जयस्तंभ चौक एवं भामाशाह चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा आर पी पटेल एवं मुकेश शर्मा के संचालन में संपन्न हुई।

सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष आर पी पटेल, पत्रकार मुकेश शर्मा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी, नभ नारायण साहू, द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर शहीद के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके अदम्य साहस को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की गई है। वहीं कन्हैयालाल श्रीवास द्वारा मधुर गीतों के माध्यम से काव्यांजलि अर्पित की गई।

इसी बीच एक टीस भी उपस्थित जनों के बीच उभरी और वह है 1971के युद्ध में अपने प्राणों की आहूति देने वाले भाटापारा के वीर शहीद श्रीकृष्ण गजानन खोण्डे को अब तक समुचित सम्मान नहीं मिल पाना। उपरोक्त विडम्बना पर उपस्थित जनों द्वारा गहन पीड़ा का इजहार किया गया।

जय स्तंभ चौक तथा भामाशाह चौक मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे राजेश साहू,राजकुमार यदु,तिलक साहू,कल्याण सिंह ठाकुर, प्रकाश जाधव,गिरधारीलाल वर्मा,कमल नारायण यदु,रमेश कुमार वर्मा,दिलीप सिंह बिसेन, अजय कुमार सेन,देवेन्द्र सिंह वर्मा,लुकु साव,दीनू साहू,राम सजीवन साहू,कमला साहू,डॉ वीणा साहू,इन्द्राणी साहू,कल्याणी साहू,सरस्वती साहू,रवि साहू,लक्ष्मी प्रसाद साहू आदि की प्रमुख रुप से उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news