रायपुर

चीनी मांझे से एक बुजुर्ग का मुंह कटा, अंबेडकर में भर्ती
14-Feb-2025 7:12 PM
चीनी मांझे से एक बुजुर्ग का मुंह कटा, अंबेडकर में भर्ती

रायपुर, 14 फरवरी। हाईकोर्ट की फटकार, कड़े निर्देशों का भी रायपुर जिला, निगम और पुलिस प्रशासन पर असरल नहीं पड़ा है। या एक बार फिर किसी मासूम की जान जाने का इंतजार किया जा रहा है। राजधानी  में चायनीज मांझे  का कहर जारी है। चायनीज मांझे के कारण एक स्कूटी सवार बुजुर्ग का मुंह बुरी तरह से कट गया. घायल का अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। गुरुवार को अमलीडीह निवासी 61 वर्षीय होमराज ब्राह्मणकर का मुंह और अंगूठा बुरी तरह कट गया। वह स्कूटी से  एक्सप्रेस-वे के रास्ते रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर पंडरी क्षेत्र में चीनी मांझे में फंसकर चोटिल हो गए। उन्हें पंडरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज जारी है।बता दें कि 19 जनवरी को पचपेड़ी नाके के पास सात वर्षीय बच्चे का गला  मांझे से कटने से जान चली गई थी। एक और घटना में महिला वकील पूर्णशा का गला और हाथ कट गया था। उस वक्त हाईकोर्ट के संग्यान लेने पर प्रशासन ने कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई, जब्ती की लेकिन उसके बाद से फिर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news