दुर्ग, 14 फरवरी। मोबाईल गुम हो जाने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा115(2), 296, 351( 3) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी जय देशमुख वार्ड 35 कंडरा पारा बजरंग नगर दुर्ग निवासी है। 11 फरवरी को वह अपने दोस्त शेखर नायक, पामेश देशमुख,रमेश विश्वकर्मा के साथ बैठकर घर के सामने शराब पी रहा था। रात लगभग 11.30 बजे पामेश देशमुख का मोबाइल नहीं मिला तो वह सब मिलकर मोबाइल की तलाश करने लगे।
इसके बाद रमेश विश्वकर्मा अपने घर चला गया। जय देशमुख रमेश विश्वकर्मा के घर गया और मोबाइल के बारे में पूछने लगा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद मोबाइल उसके घर में मिला। तब प्रार्थी ने बोला कि मैं थाना जाकर केस कराऊंगा। तभी रमेश विश्वकर्मा अपने घर से हसिया लेकर आया और बोला मैं मोबाईल नहीं रखा हूं, फिर भी तू मुझे मोबाइल रखा है बोल रहा है, कह कर गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे हंसिया से वार किया। इससे प्रार्थी को चोटे आई।