मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

म्युनिसिपल चुनाव: कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
14-Feb-2025 3:00 PM
म्युनिसिपल चुनाव: कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 फरवरी।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 15 फरवरी को होगा। मनेंद्रगढ़ जिले के 4 नगरीय निकायों नगर पालिक निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ व नगर पंचायत झगराखंड, नई लेदरी, खोंगापानी एवं जनकपुर में मतगणना के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं।

नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ हेतु मतगणना स्थल मनेंद्रगढ़ से बाहर नगर पंचायत झगराखंड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में बनाया गया है जबकि नगर पंचायत झगराखंड का मतगणना स्थल झगराखंड के मुख्य बाजार स्थित मंगल भवन में, नई लेदरी का मतगणना स्थल नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सांस्कृतिक भवन एवं नगर पंचायत खोंगापानी का मतगणना स्थल खोंगापानी दुर्गा पंडाल के सामने स्थित सांस्कृतिक भवन में बनाया गया है। सभी जगह कड़ी सुरक्षा में मतगणना 15 फरवरी की सुबह 9 बजे से आरंभ होगी। 

मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही सभी प्रत्याशियों की धडक़नें बढ़ी हुई हैं। जिले की सबसे हॉट सीट नगर पालिक निगम चिरमिरी और नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ मानी जा रही है।

चिरमिरी में कांग्रेस से पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल तो वहीं बीजेपी से पेशे से वकील रामनरेश राय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि मनेंद्रगढ़ में 3 बार अध्यक्ष रह चुकीं प्रभा पटेल पर कांग्रेस ने व 2 मर्तबा पार्षद रह चुकीं प्रतिभा यादव के नाम पर बीजेपी ने दांव लगाया है। निकाय चुनाव में कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news