बीजापुर

बीजापुर: ग्रामीण सत्ता पर काबिज होने 10 सीटों के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में
14-Feb-2025 2:59 PM
बीजापुर: ग्रामीण सत्ता पर काबिज होने  10 सीटों के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में

नगर के बाद अब गांव-गांव में चुनाव प्रचार का शोर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता                       
 बीजापुर, 14 फरवरी। 
नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब सभी दल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी ताकत लगा रहे है । बीजापुर में 10 जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होना है । नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आंबटित होने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए है । 

जिला पंचायत के सदस्य के लिए जिले में 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है । इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए आवापल्ली और गंगालूर सीट हाट सीट माना जा रहा है। महिला सीट आरक्षित होने से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्य को अपना क्षेत्र बदलकर दूसरे क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरना पड़ा है ।

क्षेत्र क्रमांक 1 तिमेड़ अनारक्षित महिला सीट से कविता कोर्राम तथा लक्ष्मी ताटी क्षेत्र क्रमांक 2 मद्देड़ से मिच्चा मुतेया, पेरे पुलेया, राजेश्वरी ठाकुर, रंजना उद्दे  क्षेत्र क्रमांक 3 बेदरे से कमला मिच्चा, प्रीति आरकी क्षेत्र क्रमांक 4  जांगला से लच्छू राम मोडिय़ामी, चेतूराम लैकाम, भावेश कोरसा , बलराम बेंजाम, क्षेत्र क्रमांक 5 से नेलसनार से पार्वती कश्यप , सामंती कोरसा क्षेत्र क्रमांक 6 से गौतम राव, राजू कलमू, सतेश एंड्रिक, सोमलू हेमला क्षेत्र क्रमांक 7 नेमेड़ से नीना रावतिया उद्दे , जमुना सकनी, क्षेत्र क्रमांक 8 से जेम्स कुडिय़म, अजय कुडिय़म , मथियुस कुजूर , शंकर कुडिय़म, क्षेत्र क्रमांक 9 आवापल्ली से कमलेश कारम, तेलम बोरेया, अनिल बुरका, शंकर माड़वी, तिरूपति पूनेम, ज्योति धुर्वा  क्षेत्र क्रमांक 10 से जानकी कोरसा, सरोजनी कट्टम, लक्ष्मी सोढ़ी  चुनाव मैदान में  अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष रहे शंकर कुडिय़म नेमेड़ सीट महिला आरक्षित होने से सीट बदलकर तोयनार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नैमेड़ सीट में  इस बार  दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे नीना रावतिया और जमुना सकनी आमने-सामने हैं। 

उपाध्यक्ष रहे कमलेश कारम भी सीट बदलकर आवापल्ली से चुनाव मैदान में है। पूरे जिले में सबसे ज्यादा उम्मीदवार इसी सीट पर है, जहां 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । तेलम बोरेया , अनिल बुरका के चुनाव लडऩे से कड़े मुकाबले की संभावना है।  गंगालूर सामान्य सीट इस बार खास चर्चा में है। 

गंगालूर में बुलडोजर पीडि़त आदिवासी युवक सोमालू हेमला के चुनाव लडऩे से यह चर्चित सीट हो गई है । कांग्रेस , सीपीआई,जोगी कांग्रेस, आप तथा सर्व आदिवासी समाज ने  सोमलू हेमला का समर्थन किया है । भाजपा ने यहां से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा राव के पुत्र गौतम राव को अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया है ।  भाजपा ने पहले सरपंच राजू कलमू को अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में  बदलाव कर गौतम राव को  अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित कर दिया।

इसके बाद राजू कलमू भी नामांकन भरकर चुनाव मैदान उतर गया। पहले चरण में 17 फरवरी को बीजापुर विकासखंड में चुनाव है। ग्रामीण सत्ता के लिए प्रत्याशियों का गांव-गांव में प्रचार अभियान तेज हो गया है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news