महासमुंद, 14 फरवरी। गुरुवार शाम अपने पति व 2 साल के बच्चे के साथ स्कूटी से घर जा रही एक महिला की कल्याणपुर के पास अचानक ब्रेक लगने से गिरने के कारण मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ीगांव निवासी मोतिन अपने पति पति सोहन दीवान व 2 साल के बच्चे के साथ स्कूटी से बागबाहरा की ओर से अपने गांव जा रही थी कि 5 बजे के आस पास कल्याणपुर के पास अचानक ब्रेक मारने के कारण स्कूटी का चक्का फिसल गया। जिससे स्कूटी में सवार तीनों गिर गए। इससे मोतिन दीवान की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी मोतिम चला रही थी। पति और बच्चे को हल्की चोटें आई है।