धमतरी

मेला से लौटते ठेले से टकराई बेकाबू बाइक, नाबालिग की मौत, 2 घायल
14-Feb-2025 2:17 PM
मेला से लौटते ठेले से टकराई बेकाबू बाइक, नाबालिग  की मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 14 फरवरी। रुद्री रोड में दुलारी नगर के पास सडक़ हादसा हुआ, जिसमें मेला से ठेला के साथ वापस घर लौटते मामा-भांजे को बेकाबू बाइक ने टक्कर मारी। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए।

अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार जोधापुर निवासी संतोष सिन्हा 12 फरवरी को रुद्री मेला में बर्फ का ठेला लगाया था। उसके साथ उसका भांजा देवरी कुरूद निवासी यशवंत सिन्हा (16) मेला देखने आया था। रात को दोनों ठेले के साथ वापस लौट रहे थे।

रात करीब 9.30 बजे जनपद कार्यालय स्थित दुलारी नगर गली नंबर 3 के पास तेज रफ्तार बाइक सीजी 05 एक्यू 1630 ने टक्कर मार दी। संतोष सिन्हा ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके भांजे को गंभीर चोट आई। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 11.40 बजे उसकी मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार रोहित साहू, विक्रम देवदास दोनों पंचवटी कॉलोनी निवासी भी घायल हैं। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद यशवंत का शव परिजनों को सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news