जशपुर

मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
13-Feb-2025 10:36 PM
मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 13 फरवरी। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में जिले के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए सभी विकास खंडों में मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया रहा है।

 जशपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार पत्थलगांव विकास खंड, कुनकुरी विकास खंड, फरसाबहार विकास खंड, बगीचा विकास खंड में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन के नियम, प्रकिया, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1 मतदान अधिकारी 2 और मतदान अधिकारी 3 के कार्यों को विस्तार से बताया जा रहा है ।

 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान अधिकारीयों को निर्वाचन के नियमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण विशेष रूप से अधिकारीयों को निर्वाचन की प्रक्रिया को सही और निष्पक्ष चुनाव संपादित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी,और निष्पक्ष हो सके। मतदान अधिकारी को निर्वाचन के प्रत्येक चरण के बारे में बताया जाता है, जैसे नामांकन, मतदान, मतगणना और परिणाम की घोषणा।

अधिकारियों को मतदाता सूची की जाँच करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि मतदान केंद्र पर सही मतदाता उपस्थित हैं और उनका नाम सूची में दर्ज है। मतदान कक्ष की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए मतदान अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया जाता है। उन्हें यह भी बताया जाता है कि मतदाताओं को शांतिपूर्वक मतदान करवाना सुनिश्चित करें। मतदान अधिकारी को चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायतों का समाधान करना भी रहता है।

मतदान प्रक्रिया की निगरानी मतदान अधिकारी को यह बताया जाता है कि वह मतदान केंद्र पर होने वाली सभी गतिविधियों की निगरानी करें, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो। मतदान अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित कानून, नियम और निर्देशों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news