बलरामपुर

मां के सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार
12-Feb-2025 8:50 PM
मां के सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 फरवरी। बलरामपुर जिले के सनावल थाना के डूमरपान में पुत्र ने अपनी मां के सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामला 9 फरवरी को प्रात: 6 बजे संजय विश्वकर्मा डूमरपान के द्वारा अपनी मां सरसतिया बाई के सिर पर जलाऊ लकड़ी से प्राणघातक वार कर बेहोश कर दिया था। उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती किया गया था। उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जीरो में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई तथा मृतिका के शव का पीएम कराया गया।

घटनास्थल ग्राम डूमरपान थाना सनावल से संबंधित होने पर मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना सनावल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी पुत्र संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news